Bihar 94000 Teacher Vacancy 2020: बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार में 94,000 टीचरों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार के शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और इसकी आखिरी तारीख 14 जुलाई है. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भर्ती का ये शेड्यूल जारी किया है.
Click Here To See Notification
कौन कर सकता है आवेदन
इस टीचर वैकेंसी में वही सदस्य आवेदन कर सकते हैं जिनके पास NIOS से 18 महीने का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.El.Ed) है. इसके साथ ही जो उम्मीदवार नवंबर 2019 तक CTET या TET पास कर चुके हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिन सदस्यों ने CTET दिसंबर 2019 एग्जाम पास किया है, वो इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
ये है भर्ती का शेड्यूल
15 जून- ऑनलाइन आवेदन शुरू
14 जुलाई- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
18 जुलाई- मेरिट लिस्ट की तैयारी
21 जुलाई- मेरिट लिस्ट का अप्रूवल
23 जुलाई- मेरिट लिस्ट होगी जारी
इसके बाद 24 जुलाई से 7 अगस्त के बीच मेरिट लिस्ट पर जो भी आपत्ति हो उसको बताया जा सकेगा. सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद 10 अगस्त को उन पर फैसला दिया जाएगा. इसके बाद 12 अगस्त को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस लिस्ट के बाद 28 अगस्त को सेलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी और 31 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस तरह सभी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों के फॉर्म के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके आधार भर्तियां पूरी की जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं