RSMSSB Patwari Notification 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी, इस लिंक पर जाकर करें चेक

RSMSSB Patwari DV Schedule 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2021 से जुड़ा एक नोटिस जारी किया है. जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मदीवारों के नाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल की जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
RSMSSB Notification 2022: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी
नई दिल्ली:

RSMSSB Patwari DV Schedule 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2021 से जुड़ा एक नोटिस जारी किया है. जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मदीवारों के नाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल की जानकारी दी गई है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी जो कि 31 मार्च को पूरी होगी. जिन भी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उन्हें अपने सारे जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा. जिसके बाद उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया सही रहेगी, उनका चयन कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए पटवारी के कुल 5378 पदों को भरा जाना है. 

इस तरह चेक करें शेड्यूल

राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से rsmssb.rajasthan.gov.in पर पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल अपलोड किया है.

जो उम्मीदवार इस सूची और शेड्यूल को देखना चाहते हैं. उन्हें ऊपर बताए गए लिंक पर जाना होगा. यहां पर होम पेज Recruitment लिखा होगा. जिसमें Direct Recruitment of Patwari- 2021 का लिंक होगा. इसपर क्लिक करें. इसके बाद Patwar 2021 : Document Verification Schedule for Selected Candidates के लिंक पर जाएं. अब डाउनलोड पर क्लिक कर सूची देख लें. 

Advertisement

ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अलावा आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी शेड्यूल को देख सकते हैं-  RSMSSB Patwari DV Schedule 2022

Advertisement

पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021-22) का आयोजन  23 और 24 अक्टूबर, 2021 को किया गया था. पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की 22 नवंबर को जारी की गई थी. इस परीक्षा के लिए 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं रिजल्ट में पास हुए लोगों को अब दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाने होंगे. ये प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होने वाला है और 31 मार्च को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे समाप्त होगा. डीवी राउंड के लिए कुल 11339 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश