RRB Recruitment 2018: भर्ती परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित हो सकती है.
नई दिल्ली:
RRB Recruitment 2018: आरआरबी ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) की परीक्षा नजदीक है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित कर सकता है. रेलवे बोर्ड जुलाई के आखिरी सप्ताह में रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Railway Recruitment Admit Card) जारी कर देगा. कई उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां पाई गई हैं. ज्यादातर एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों की फोटो गलत है. रेलवे ने उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में संशोधन करने का मौका दिया है. उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर फोटो सही करने के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर Modification of Invalid Photographs के लिंक पर क्लिक करें और अपनी सही फोटो अपलोड कर सकते हैं.
गलत फोटो को लेकर उम्मीदवारों को आरआरबी की तरफ से मेल भी आया होगा. आरआरबी द्वारा भेजे गए ईमेल में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार को सही फोटो अपलोड करनी होगी. उम्मीदवार अपनी सही फोटो आज रात 11:59 बजे तक अपलोड कर सकते हैं.
RRB Recruitment 2018: रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
एग्जाम पैटर्न (RRB Exam Pattern)
90,000 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा. पहला कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट, दूसरा फिजिक्ल इफिशिएंसी टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
परीक्षा (RRB Exam) में क्या आएगा
योग्य उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) देना होगा. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा.
RRB Recruitment 2018: 90,000 पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द, इस तरह करें परीक्षा की तैयारी
मैथ विषय से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे. रीजनिंस से एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि टॉपिक होंगे.
गलत फोटो को लेकर उम्मीदवारों को आरआरबी की तरफ से मेल भी आया होगा. आरआरबी द्वारा भेजे गए ईमेल में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार को सही फोटो अपलोड करनी होगी. उम्मीदवार अपनी सही फोटो आज रात 11:59 बजे तक अपलोड कर सकते हैं.
RRB Recruitment 2018: रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
एग्जाम पैटर्न (RRB Exam Pattern)
90,000 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा. पहला कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट, दूसरा फिजिक्ल इफिशिएंसी टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
परीक्षा (RRB Exam) में क्या आएगा
योग्य उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) देना होगा. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा.
RRB Recruitment 2018: 90,000 पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द, इस तरह करें परीक्षा की तैयारी
मैथ विषय से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे. रीजनिंस से एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि टॉपिक होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं