RRB NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उम्मीदवारों को उनके एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी दे दी है. जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म आरआरबी द्वारा स्वीकार किए गए हैं, उन्हें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. RRB NTPC परीक्षा 15 दिसंबर से होगी. परीक्षा का सही टाइमटेबल जल्द ही घोषित किया जाएगा.
परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस संकट के बीच किया जाएगा. 15 दिसंबर से निर्धारित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए, RRBs COVID-19 के लिए परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे. आरआरबी ने परीक्षा की नोटिफिकेशन में कहा है, डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.
RRB NTPC Exam: परीक्षा से संबंधित यहां पढ़ें जरूरी बातें
- RRB NTPC के लिए 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT ) होंगे. यदि उम्मीदवार पहली सीबीटी परीक्षा को पास करते हैं, तो वे अगली सीबीटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
- स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक सहायक पदों के लिए, सीबीटी के बाद एक कंप्यूटर एप्टीट्यूट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर पोस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा.
- ट्रेन्ड क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के बाद कोई परीक्षा नहीं होगी.
- परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिरेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए कहा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं