RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB JE Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB Result) आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके रिजल्ट (RRB JE CBT 1 Result) देख सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पदों पर पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी. पहली स्टेज की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है उन्हें अब दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेना होगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक लाने होंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. रेलवे कुल 13,487 पदों पर नियुक्ति करेगा.
RRB JE CBT 1 Result 2019 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RRB JE Result इन वेबसाइट्स पर देखें
आरआरबी की सभी वेबसाइट्स नीचे दी गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं