रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट (RRB Group D Result) का इंतजार कब खत्म होगा इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने NDTV को बताया था कि ग्रुप डी का रिजल्ट 28 फरवरी को जारी किया जाएगा. अधिकारी ने कहा था कि 27 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. लेकिन 27 फरवरी को रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. ऐसे में आज रिजल्ट जारी होगा या नहीं इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (RRB NTPC) के पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब 1 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. रेलवे 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करेगा. बता दें कि रेलवे अभी तक ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है. ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर पहले स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result 2018-19) जारी होना है. जिसके बाद दूसरे स्टेज की परीक्षा होगी. इसी तरह ग्रुप डी का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे स्टेज की परीक्षा होनी है.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए 9 फरवरी 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर 2018 तक हुई थी. 1 साल होने के बाद भी ग्रुप डी की पहले स्टेज की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
उम्मीदवार डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलों करना होगा.
RRB Group D Result 2019 मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने मोबाइल पर अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
RRB से संबंधित खबरें
RRB Result 2018-19 Live Updates: जल्द आएगा ग्रुप डी रिजल्ट, जानिए हर जानकारी
RRB Group D के उम्मीदवारों के लिए रेलवे का जरूरी नोटिस, ये गलती कर सकती है बाहर
RRB NTPC: रेलवे में 1 लाख 30 हजार पदों पर 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं