![RRB Group D Result जल्द होगा जारी, आरआरबी के अधिकारी ने दी ये जानकारी RRB Group D Result जल्द होगा जारी, आरआरबी के अधिकारी ने दी ये जानकारी](https://c.ndtvimg.com/2018-10/v9r3i0rk_rrb-group-d_625x300_28_October_18.jpg?downsize=773:435)
RRB Group D Result: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों का इंतजार किसी भी समय खत्म हो सकता है. रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स चेक करते रहें. ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) मध्य फरवरी में जारी किया जाएगा. ये बात NDTV को आरआरबी (RRB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताई थी. मध्य फरवरी के हिसाब से अब ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 16 या 17 फरवरी को जारी किया जा सकता है. हालांकि रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं की गई है. आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट (RRB Result 2018-19) से पहले एक नोटिस सभी आरआरबी वेबसाइट पर जारी कर सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को वेबसाइट्स पर नजर रखनी चाहिए. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट चेक करते रहें. ग्रुप डी का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में भी जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को रिजल्ट (RRB D Result) चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट से पहले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल के लिख कर रख लें. उम्मीदवारों के रिजल्ट (Group D Result) में दिया होगा कि उन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है या नहीं. बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा दूसरे स्टेज की परीक्षा होगी. रिजल्ट (Railway RRB Group D Result) के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. RRB PET के लिए एडमिट कार्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद जारी किए जाएंगे.
RRB Group D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
![rrb group d, rrb group d result, rrb group d result 2019,rrb group d result 2018-19, rrb result, rrb result 2019, rrb alp, rrb d result, group d result, railway recruitment board](https://c.ndtvimg.com/2019-02/3pvis38g_rrb_625x300_14_February_19.jpg)
स्टेप 1: अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए (CEN 02/2018 Level 1) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
उम्मीदवारों नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर पाएंगे.
RRB Ahmedabad, RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Bangalore, RRB Bhopal, RRB Bhubaneshwar, RRB Bilaspur, RRB Chandigarh, RRB Chennai, RRB Gorakhpur, RRB Guwahati, RRB Jammu, RRB Kolkata, RRB Malda, RRB Mumbai, RRB Muzaffarpur, RRB Patna, RRB Ranchi, RRB Secunderabad, RRB Siliguri, RRB Thiruvananthapuram
RRB से जुड़ी अन्य खबरें
RRB Group D Result 2019: जल्द ही आने वाला है रिजल्ट, आरआरबी के अधिकारी ने दी ये डिटेल
RRB ALP Answer key Date: 18 फरवरी को जारी होगी आंसर-की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
RRB Group D Result 2019: रिजल्ट मोबाइल पर यूं कर पाएंगे चेक, ये हैं वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं