विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

IBPS क्लर्क ग्रेड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

IBPS क्लर्क ग्रेड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बैंकिंग सेवाओं में क्लेरिकल जॉब्स के लिए आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) सीडब्ल्यूई क्लर्क VI (CWE Clerk VI) के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर रही है. IBPS की वेबसाईट पर 22 अगस्त को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2016 है.

IBPS CWE Clerk VI के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी, IBPS की वेबसाइट www.ibps.in  पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए इस प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, IBPS योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के जरिये करेगी. इसके तहत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षायें नवंबर/दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में आयोजित की जाएगी.

गौरतलब है कि IBPS CWE Clerk VI सामान्य भर्ती प्रक्रिया जिन सहभागी बैंकों के क्लर्क या समान कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कर रही है वे हैं: इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक.

वांछित योग्यता एवं अनुभव:
  • उम्मीदवार ने देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय में उसके समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो.
  • कंप्यूटर सिस्टम का परिचालन सम्बन्धी और कार्यसाधक ज्ञान हो और कंप्यूटर संचालन/ भाषा अध्ययन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री हो.
  • हाई स्कूल / कॉलेज / संस्थान में एक विषय के रूप में कंप्यूटर / सूचना  प्रौद्योगिकी का अध्ययन किया हो.
  • उम्मीदवार जिस राज्य / संघ राज्य हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उस राज्य/ संघ राज्य की आधिकारिक भाषा में कुशल हों.
  • भूतपूर्व सैनिक कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए और 12 सितंबर 2016 को संघ के सशस्त्र बलों में सेवा के कम से कम 15 वर्ष पूरे होने के बाद उन्होंने नौसेना या वायु सेना में सेना विशेष शिक्षा प्रमाण पत्र या ऐसा ही प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.
आयु सीमा:
इस सेवा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष  और अधिकतम आयु सीमा 28  निर्धारित की गई है या अभ्यर्थियों का जन्म 02 अगस्त 1988 के पहले और 01 अगस्त 1996 के बाद नहीं हुआ हो

आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क VI पद के लिए चयन प्रक्रिया:
IBPS CWE Clerk VI के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन द्विस्तरीय परीक्षा के आधार पर होगा: 1. आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क VI प्रारंभिक परीक्षा और 2. आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क VI मुख्य परीक्षा. इसके बाद अभ्यर्थियों की इंटरव्यू भी होगी.

जो अभ्यर्थी IBPS CWE Clerk VI प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे केवल वे ही मुख्य परीक्षा दे सकेंगे और जो मुख्य परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे, चालू वर्ष में रिक्त पदों के आधार पर उनके नाम प्रावधिक तौर पर सहभागी बैंकों को आवंटित किये जायेंगे.

परीक्षा योजना एवं अवधि:
प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों और अवधि 1 घंटे की की होगी. इसमें अभ्यर्थियों के अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तर्क सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी ली जाएगी.

जबकि मुख्य परीक्षा की की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी जो 200 अंक की होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के तर्क सम्बन्धी ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर के ज्ञान की परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों के पास हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने का विकल्प होगा.

आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क:
अभ्यर्थियों के लिये आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर और शुल्क जमा कराना आवश्यक होगा. आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्लर्क ग्रेड परीक्षा, बैंक में भर्ती, बैंकिंग सेवा, क्लेरिकल जॉब्स, CWE Clerk VI, Institute Of Banking Personnel Selection, IBPS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com