विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC), मैटेरियल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती, 17 फरवरी तक करें आवेदन

लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC), मैटेरियल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती, 17 फरवरी तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC), मैटेरियल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 75
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लोअर डिवीज़न क्लर्क8 पद
2मटेरियल असिस्टेंट42 पद
3कुक1 पद
4ट्रेड्समैन मेट18 पद
5MTS सफाईवाला1 पद
6MTS गार्डनर1 पद
7MTS मैसेंजर4 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा होनी चाहिए. 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी http://indianarmy.nic.in/writereaddata/documents/CAFVD%20Kirkee%20Advt%20of%20Rect.pdf पर विजिट कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवदेन फॉर्म निम्नलिखित पते पर 17 फरवरी, 2017 तक भेज सकते हैं:

Commandant
CAFVD Kirkee, Pune
PIN - 411003 (Maharashtra)

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्रालय, Jobs In Ministry Of Defence, लोअर डिवीज़न क्लर्क की नौकरी, LDC Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com