विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

दिल्ली पुलिस ने निकाली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन

दिल्ली पुलिस ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

दिल्ली पुलिस ने निकाली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन
दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. दिल्ली पुलिस ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ के कई खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार दिए गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं. यहां पर अंतिम तिथि योग्यता और आयुसीमा संबंधी सभी जानकारियां भी एक बार जरूर चेक करें.

पदों का विवरण: दिल्ली पुलिस ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें सफाई कर्मचारी, कुक, मोची आदि की ट्रेड्स होती हैं. 

कुल पदों की संख्या: कुल पदों की संख्या 707 है.

योग्यता: मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. 
 
आवेदन की अंतिम तिथि: सभी उम्मीदवार 16 जनवरी, 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें.

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल तक होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें. सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद यहां दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. यहां पर सावधानी से अपना ऑनलाइन आवेदन करें और किसी भी सेक्शन को खाली न छोड़ें. आवेदन पूरा भरने के बाद एक बार उसे दोबार जांच लें.

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग यानी अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. इसके अलावा आरक्षण की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com