विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2021

Rajasthan Police: कांस्टेबल के 8438 पदों पर होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स

राजस्थान राज्य में पुलिस नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, राजस्थान सरकार कांस्टेबल के 8438 रिक्त पदों को भरने जा रही है.

Rajasthan Police: कांस्टेबल के 8438 पदों पर होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

राजस्थान राज्य में पुलिस नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, राजस्थान सरकार कांस्टेबल के 8438 रिक्त पदों को भरने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राजस्थान पुलिस में 8438 कांस्टेबल पदों की भर्ती को मंजूरी दी है. ये नियुक्तियां अगले दो साल में की जाएंगी. वर्ष 2021-22 में 4438 और वर्ष 2022-23 के लिए 4000 रिक्तियां भरी जाएंगी.

राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. उम्मीदवारों को मौका नहीं छोड़ना चाहिए और राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट -police.rajasthan.gov.in पर सभी नवीनतम अपडेट के लिए इस पेपर को देखते रहें. फिलहाल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दी गई है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.  

इन आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन

लिखित परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण
चिकित्स्क जांच
दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम मेरिट सूची

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com