विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2021

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RUHS अस्पताल में शिक्षकों के 44 एडिशनल पदों को दी मंजूरी

राज्य सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक विभिन्न सवंर्ग में 44 अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया है. इस महाविद्यालय में एमबीबीएस कोर्सेज में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 किए जाने के कारण शिक्षकों के पदों में वृद्धि आवश्यक हो गयी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RUHS अस्पताल में शिक्षकों के 44 एडिशनल पदों को दी मंजूरी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RUHS अस्पताल में शिक्षकों के 44 एडिशनल पदों को दी मंजूरी
नई दिल्ली:

राज्य सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक विभिन्न सवंर्ग में 44 अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया है.

इस महाविद्यालय में एमबीबीएस कोर्सेज में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 किए जाने के कारण शिक्षकों के पदों में वृद्धि आवश्यक हो गयी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

प्रस्ताव के अनुसार, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के निरीक्षण से पहले शिक्षकों के न्यूनतम आवश्यक पद सृजित किया जाना जरूरी है.

इस क्रम में, कॉलेज में प्रोफेसर (आचार्य) का एक पद, सह आचार्य के 10, सहायक आचार्य के 18, वरिष्ठ प्रदर्शक के 6 और सीनियर रेजिडेंट के 9 पदों सहित कुल 44 पद अतिरिक्त सृजित होंगे. साथ ही, महाविद्यालय के एमरजेंसी मेडिसिन विभाग में सीनियर प्रदर्शक के 9 पदों में परिवर्तन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है.

एक सरकारी बयान के अनुसार, गहलोत के इस निर्णय से आरयूएचएस अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की बढ़ी हुई सीटों के अनुरूप एमसीआई के नियमों के अनुसार शिक्षकों के पदों की न्यूनतम संख्या की आवश्यकता पूरी हो सकेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Sarkari Naukri: इस राज्य ने नर्सिंग अधिकारी पद पर निकाली बंपर भर्ती,  2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन इस तारीख से
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RUHS अस्पताल में शिक्षकों के 44 एडिशनल पदों को दी मंजूरी
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Next Article
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com