प्रतीकात्मक चित्र
चेन्नई:
रेलवे रिक्रूटमेंट (Railway Recruitment)सेल सर्दर्न रेलवे ने अपने यहां खाली 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सभी पद खेल कोटे के तहत ओपन एडवर्टाइजमेंट और टैलेंट स्काउटिंग श्रेणी के अंतर्गत ही भरे जाएंगे. इनके लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. सभी भर्तियां ग्रेड-पे 2400/2800 और 1900/2000 के लिए होनी हैं. इच्छुक आवेदक डाक की मदद से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2017 है. वहीं, टैलेंट स्काउटिंग श्रेणी के तहत आवेदन 26 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: DTU recruitment 2017: 37 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
ओपन एडवर्टाइजमेंट के तहत रिक्तियां : 20
ग्रेड-पे 2400/2800, कुल पद : 05
ग्रेड-पे 1900/2000, कुल पद :15
खेल के आधार पर वर्गीकरण
- एथलेटिक्स, पद : 02 (महिला)
- एथलेटिक्स, पद : 02 (पुरुष)
- बॉल बैडमिंटन, पद : 01 (पुरुष)
- बास्केट बॉल, पद : 01 (पुरुष)
- बास्केट बॉल, पद : 01 (महिला)
- बॉडी बिल्डिंग, पद : 01 (पुरुष)
- बॉक्सिंग, पद : 01 (पुरुष)
- क्रिकेट, पद : 02 (पुरुष)
- साइक्लिंग, पद : 01 (पुरुष)
- पावर लिफ्टिंग, पद :01 (पुरुष)
- स्वीमिंग, पद : 01 (पुरुष)
- वालीबॉल, पद : 01 (पुरुष)
- वालीबॉल, पद : 02 (महिला)
-वाटरपोलो, पद :1 (पुरुष)
- वेट लिफ्टिंग, पद : 01 (पुरुष)
यह भी पढ़ें: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
टैलेंट स्काउटिंग के तहत रिक्तियां : 05
ग्रेड-पे 2400/2800, कुल पद : 01
ग्रेड-पे 1900/2000, कुल पद : 04
- एथलेटिक्स, पद : 01 (पुरुष)
- एथलेटिक्स, पद : 01 (महिला)
- शतरंज, पद : 01 (पुरुष)
- बिलियडर्स एंड स्नूकर, पद : 01 (पुरुष)
- टेबल टेनिस, पद : 01 (पुरुष)
शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 2400/2800 रुपये के लिए)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना जरूरी.
खेल संबंधी उपलब्धियां
- ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो. या वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया होना जरूरी.
शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 1900 रुपये के लिए)
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से बारहवीं पास हो. या समकक्ष योग्यता हो.
यह भी पढ़ें: 09 पदों पर भर्तियां कर रही है कंपनी, जल्द करें आवेदन
खेल संबंधी उपलब्धियां
- वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया होना जरूरी या
- कॉमनवेल्थ या एशिया चैंपियनशिप/ एशिया कप/ साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स/ यूएसआईसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- सीनियर/ यूथ/ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान होना जरूरी है. या
- भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया हो.
आयु सीमा (सभी पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल। आयुसीमा का आकलन 01 जनवरी 2018 के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 500 रुपये. एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये.
-शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से करना होगा, जो ‘द असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर/रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, चेन्नई’ के पक्ष में चेन्नई में देय हो.
यह भी पढ़ें: 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (www.rrcmas.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर दाईं ओर दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में डाउनलोड नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
- आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए विज्ञापन वाले लिंक के साथ दिए गए ‘डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें। अब निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.
आवेदन भेजने का पता
द असिस्टेंट पसर्नल ऑफिसर/रिक्रूटमेंट, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, सर्दर्न रेलवे, थर्ड फ्लोर, नंबर-5, डॉ. पीवी चेरियन क्रिसेंट रोड, इग्मोर, चेन्नई-600008
VIDEO: योगी ने कहा योग्यता के आधार पर ही मिलेगी नौकरी
आवेदन की अंतिम तिथि
ओपन एडवर्टाइजमेंट के लिए : 18 दिसंबर 2017 (शाम 5:00 बजे तक)
टैलेंट स्काउटिंग के लिए : 26 दिसंबर 2017 (शाम 5:00 बजे तक)
यह भी पढ़ें: DTU recruitment 2017: 37 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
ओपन एडवर्टाइजमेंट के तहत रिक्तियां : 20
ग्रेड-पे 2400/2800, कुल पद : 05
ग्रेड-पे 1900/2000, कुल पद :15
खेल के आधार पर वर्गीकरण
- एथलेटिक्स, पद : 02 (महिला)
- एथलेटिक्स, पद : 02 (पुरुष)
- बॉल बैडमिंटन, पद : 01 (पुरुष)
- बास्केट बॉल, पद : 01 (पुरुष)
- बास्केट बॉल, पद : 01 (महिला)
- बॉडी बिल्डिंग, पद : 01 (पुरुष)
- बॉक्सिंग, पद : 01 (पुरुष)
- क्रिकेट, पद : 02 (पुरुष)
- साइक्लिंग, पद : 01 (पुरुष)
- पावर लिफ्टिंग, पद :01 (पुरुष)
- स्वीमिंग, पद : 01 (पुरुष)
- वालीबॉल, पद : 01 (पुरुष)
- वालीबॉल, पद : 02 (महिला)
-वाटरपोलो, पद :1 (पुरुष)
- वेट लिफ्टिंग, पद : 01 (पुरुष)
यह भी पढ़ें: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
टैलेंट स्काउटिंग के तहत रिक्तियां : 05
ग्रेड-पे 2400/2800, कुल पद : 01
ग्रेड-पे 1900/2000, कुल पद : 04
- एथलेटिक्स, पद : 01 (पुरुष)
- एथलेटिक्स, पद : 01 (महिला)
- शतरंज, पद : 01 (पुरुष)
- बिलियडर्स एंड स्नूकर, पद : 01 (पुरुष)
- टेबल टेनिस, पद : 01 (पुरुष)
शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 2400/2800 रुपये के लिए)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना जरूरी.
खेल संबंधी उपलब्धियां
- ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो. या वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया होना जरूरी.
शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 1900 रुपये के लिए)
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से बारहवीं पास हो. या समकक्ष योग्यता हो.
यह भी पढ़ें: 09 पदों पर भर्तियां कर रही है कंपनी, जल्द करें आवेदन
खेल संबंधी उपलब्धियां
- वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया होना जरूरी या
- कॉमनवेल्थ या एशिया चैंपियनशिप/ एशिया कप/ साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स/ यूएसआईसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- सीनियर/ यूथ/ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान होना जरूरी है. या
- भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या
- फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया हो.
आयु सीमा (सभी पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल। आयुसीमा का आकलन 01 जनवरी 2018 के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 500 रुपये. एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये.
-शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से करना होगा, जो ‘द असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर/रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, चेन्नई’ के पक्ष में चेन्नई में देय हो.
यह भी पढ़ें: 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (www.rrcmas.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर दाईं ओर दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में डाउनलोड नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
- आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए विज्ञापन वाले लिंक के साथ दिए गए ‘डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें। अब निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.
आवेदन भेजने का पता
द असिस्टेंट पसर्नल ऑफिसर/रिक्रूटमेंट, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, सर्दर्न रेलवे, थर्ड फ्लोर, नंबर-5, डॉ. पीवी चेरियन क्रिसेंट रोड, इग्मोर, चेन्नई-600008
VIDEO: योगी ने कहा योग्यता के आधार पर ही मिलेगी नौकरी
आवेदन की अंतिम तिथि
ओपन एडवर्टाइजमेंट के लिए : 18 दिसंबर 2017 (शाम 5:00 बजे तक)
टैलेंट स्काउटिंग के लिए : 26 दिसंबर 2017 (शाम 5:00 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं