Tips For Self Discipline: जीवन में सक्सेस सभी को प्यारी होती है, लेकिन सभी इसके लिए मेहनत नहीं करना चाहते. यदि आप भी जीवन में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको भी अपने जीवन से कुछ बुरी आदतों को बाहर निकलना होगा. इंसान को सक्सेसफुल बनने से उसकी बुरी आदतें ही रोकती हैं. इसलिए यदि आप भी जीवन में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं या कामयाब होना चाहते है तो आपको अपने जीवन में सेल्फ डिसिप्लिन हैबिट्स को जगह देनी होगी. इसके बिना सक्सेस पाने का सपना देखना बिलकुल सपने जैसा ही है. टाल-मटोल इंसान की सबसे पसंदीदा कार्यों में से एक है, लेकिन इससे सक्सेस नहीं मिलने वाली यह बात पता होनी चाहिए. कामयाबी पाने के लिए जीवन में सेल्फ डिसिप्लिन हैबिट्स का होना बहुत जरुरी है. अगर आप अनुशासन में रहते हैं और आपके अंदर सेल्फ डिसिप्लिन हैबिट्स हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा.
Personality Development: अगर जीवन में होना चाहते हैं कामयाब तो ऐसे विचारों से रहें दूर
डिस्ट्रैक्ट करने वाली चीजों से दूर रहें - सक्सेस के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट है इंसान के अंदर भटकाव. यदि आपके अंदर भी किसी चीज से भटकाव है, या आप उसके आस पास रहने पर भटक जाते हैं तो इस परिस्थिति में आपके लिए यही बेहतर है कि आप इन चीजों से दुरी बनाकर रखें. समय को किसी व्यर्थ के काम में सिर्फ मजे के लिए बर्बाद न करें, बल्कि उसका सदुपयोग करें.
काम को मूड के भरोशे मत छोड़ें - हम अपने काम को कई बार समय पर इसलिए भी पूरा नहीं कर पाते क्योंकि उस समय काम करने का हमारा मूड नहीं होता. इन्ही आदतों से बचने के लिए सेल्फ डिसिप्लिन हैबिट्स की आवश्यकता होती है. आपको निर्धारित समय पर अपना काम पूरा करना चाहिए. सोचे हुए काम तो कल पर न टालें, बस उठें और काम करना शुरू कर दें.
लक्ष्य निर्धारित करें - बिना गोल के आपको पता ही नहीं होगा आपको क्या करना है, आप जीवन में क्या करना चाहते हैं, इसलिए गोल सेट करें और उसके अनुसार रणनीति बनाकर बेहतर तरीके से अपने कार्य को पूरा करें. गोल सेट करने से आपको लक्ष्य का पता रहेगा और आपके उसके अनुसार मेहनत करके लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे.
डेडलाइन सेट करें - गोल पाने के लिए आपको एक डेडलाइन सेट करना होगा, जिससे आप निर्धारित समय में अपने काम को पूरा कर पाएंगे. डेडलाइन न होने पर काम में टाल-मटोल होने लगता है. इसलिए डेडलाइन सेट करें और समय से पहले उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें, इससे आपके अंदर सेल्फ डिसिप्लिन आएगा और आप भविष्य में और कामयाब हो पाएंगे.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या छापे के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होंगे ? आप और भाजपा में मचा घमासान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं