NPCIL Recruitment: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के लिए वैकेंसी निकाली हैं. परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले एनपीसीआईएल ने 102 साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन (बी) पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
NPCIL Recruitment Online Application Direct Link
योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता की बात की जाए तो साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और12वीं में साइंस और मैथ्स के साथ 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. साथ ही सर्वेयर/ड्राफ्टमैन/फिटर/टर्नर/मैकेनिस्ट/इलैक्ट्रीशियन/वायरमैन/इलैक्ट्रॉनिक मकैनिक/इंस्ट्रूमेंट मकैनिक में एक साल का ट्रेड सर्टिफिकेट हो वे टेक्निशियन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
IBPS SO Exam: 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी मेन परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आयु सीमा
टेक्निशियन और साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 25 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है. एससी-एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है. वहीं पीडब्ल्यूडी के लिए आयु सीमा में 10 साल की राहत दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं