NEET PG Counselling Schedule 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम क्लियर कर लिया है उन्हें एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो जाएगी और 22 मार्च तक चलेगी. उम्मीदवारों को अपनी मर्जी के मुताबिक, एक लिस्ट सबमिट करनी होगी. उम्मीदवार 16 मार्च से 22 मार्च तक अपनी लिस्ट सबमिट कर सकेंगे. सीट एलोकेशन की प्रक्रिया 23 और 24 मार्च को होगी. जो उम्मीदवार उन्हें मिले इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें उस कॉलेज में 26 मार्च से 3 अप्रैल तक रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस सबमिट करने की प्रक्रिया चलेगी.
पहले राउंड में सीट ना मिलने वाले उम्मीदवारों को दूसरे राउंड में सीट दी जाएगी. दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी. इन उम्मीदवारों को 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक रिपोर्ट करनी होगी.
बता दें कि दूसरे राउंड के बाद भी अगर सीट खाली रह जाती हैं तो एक मॉप-अप राउंड रखा जाएगा. इस राउंड में 11 मई को बचे हुए उम्मीदवारों में से सिलेक्टेड उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इसके बाद इन लोगों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मई से 18 मई को शाम 5 बजे तक चलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं