विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

नागपुर मेट्रो (NMRCL) में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती, 30 नवम्बर तक करें आवेदन

नागपुर मेट्रो (NMRCL) में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती, 30 नवम्बर तक करें आवेदन
नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन (Nagpur Metro Rail Corporation Ltd. - NMRCL) ने प्रोजेक्ट मैनेजर के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 10
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लीगल जनरल मेनेजर1 पद
2चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर2 पद
3एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर1 पद
4एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक)1 पद
5सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग)1 पद
6सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट)3 पद
7डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल)1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ LLB होनी चाहिए.

आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1लीगल जनरल मेनेजर55 वर्ष
2चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर55 वर्ष
3एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर53 वर्ष
4एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक)53 वर्ष
5सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग)48 वर्ष
6सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट)48 वर्ष
7डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल)45 वर्ष
  
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1लीगल जनरल मेनेजररुपये 51300- 73000/-
2चीफ प्रोजेक्ट मेनेजररुपये 51300- 73000/-
3एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजररुपये 43200- 66000/-
4एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक)रुपये 43200- 66000/-
5सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग)रुपये 32900- 58000/-
6सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट)रुपये 32900- 58000/-
7डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल)रुपये 29100- 54500/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रूपये 400/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरूपये 400/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन (Nagpur Metro Rail Corporation Ltd. - NMRCL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NMRCL की वेबसाईट www.metrorailnagpur.com पर लॉग-इन कर 30 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
नागपुर मेट्रो (NMRCL) में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती, 30 नवम्बर तक करें आवेदन
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com