मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में प्रोफेसरों के पदों पर बंपर भर्तियां करने वाली है. उच्च शिक्षा विभाग में 50 फीसदी पद अभी खाली हैं. इनमें से 25 फीसदी पद प्रोफेसरों के लिए हैं. प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3618 पद खाली हैं, जिन पर जल्द भर्तियां की जाएगी. यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में दी.
कई विश्वविद्यालयों में पद खाली हैं. इनमें देवी अहिल्या विश्वविद्याल के 150 पद भी हैं, इन पदों पर धारा 52 लगने से पहले ही रोक लगा दी गई थी. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती दो माह के भीतर की जाएगी. इसके साथ ही पीएससी से चयनित 214 पद पर क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल की नियुक्ति की जाएगी.
इसके अलावा जीतू पटवारी ने शिक्षा क्षेत्र के लिए और भी कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवक्ता में वृद्धि के लिए 2 हजार स्मार्ट क्लासेस, 200 लैंग्वेज लैब और 200 ई-लाइब्रेरी निर्मित किए जाने का प्रावधान किया गया है.
अन्य खबरें
SBI Clerk Prelims Result: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, ये है डायरेक्ट लिंकAIIMS Recruitment 2019: नर्सिंग ऑफिसर के 200 पदों पर आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं