विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

केरल PSC ने निकाली विभिन्‍न पदों पर बंपर भर्तियां

आवेदन केवल केरल सरकार की सेवा में उल्लिखित पद में नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं. पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम पंजीकरण योजना के अनुसार पंजीकृत होंगे, 'आधिकारिक नौकरी अधिसूचना पढ़ता है.

केरल PSC ने निकाली विभिन्‍न पदों पर बंपर भर्तियां
केरल पब्लिक सर्विस कमिशन (KPSC) ने विभिन्‍न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 15 नवंबर 2017 से शुरू होगा. योग्‍य उम्‍मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल केरल सरकार की सेवा में उल्लिखित पद में नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं. पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम पंजीकरण योजना के अनुसार पंजीकृत होंगे, 'आधिकारिक नौकरी अधिसूचना पढ़ता है.

केरल PSC ने इन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन:
  • मेडिकल ऑफिसर - आयुर्वेद: इंडियन सिस्‍टम ऑफ मेडिसिन में 2 पद (स्थानांतरण द्वारा)
  • वास्‍तुकला असिस्‍टेंट: पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट में 2 पद (वास्‍तुकला विंग)
  • असिस्‍टेंट भूविज्ञानी: खनन और भूविज्ञान विभाग में 4 पद
  • जूनियर केमिस्‍ट: खनन और भूविज्ञान विभाग में 1 पद
  • पर्फ्युज़निस्ट:  चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग में 1 पद
  • सेनेटरी केमिस्‍ट: केरल वॉटर अथोरिटी में 1 पद
  • स्‍पेशल टीचर: सामाजिक न्याय विभाग में 1 पद
  • लेखा अधिकारी: केरल सहकारी मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड में 6 पद
  • साउंड इंजिनियर: केरल राज्य फिल्म विकास निगम लिमिटेड में 1 पद
  • शिफ्ट सुपरवाइजर (फैक्टरी): राज्य कृषि निगम केरल लिमिटेड में 1 पद
  • पियोन/वॉचमैन (केएसएफई लिमिटेड में पार्ट-टाइम कर्मचारी के बीच से सीधी भर्ती): केरल स्टेट फाइनेंशियल एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 42 पद
  • सीमैन: हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण विंग में 1 पद (पोर्ट डिपार्टमेंट)
  • लास्‍ट ग्रेड सर्वेंट (केवल पूर्व सैनिक): एनसीसी / सैनिक कल्याण में 21 पद
  • प्रबंधक जीआर IV (ऑफिसर Gr IV): केरल राज्य वित्तीय उद्यम लिमिटेड में 3 पद
  • रोजगार अधिकारी  (केवल ST के लिए भर्ती): राष्ट्रीय रोजगार सेवा (केरल) में 1 पद
  • लोअर डिविजन क्‍लर्क (केवल ST के लिए भर्ती): केरल खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड में 1 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (वास्तुकला असिस्‍टेंट) (SC/ST के लिए स्‍पेशल भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 1 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (डी/सिविल) (SC/ST के लिए स्‍पेशल भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 4 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (डी/सिविल) (केवल ST के लिए भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 2 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (एमआरएसी) (SC/ST के लिए स्‍पेशल भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 1 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (मैकेनिक मोटर वाहन) (SC/ST के लिए स्‍पेशल भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 2 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (मैकेनिक मोटर वाहन) (केवल ST के लिए भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 2 पद
  • वर्कशॉप अटेंडर (इंजीनियर) (SC/ST के लिए स्‍पेशल भर्ती): औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 1 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट (केवल एसटी के लिए भर्ती): केरल विद्युत और संबद्ध इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में 1 पद
  • क्लर्क (पूर्व सैनिकों के लिए एसटी के लिए विशेष भर्ती): सैनिक कल्याण विभाग में 1 पद
  • लास्‍ट ग्रेड सर्वेंट (केवल एससी/एसटी के लिए भर्ती): 1 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट/ असिस्‍टेंट ग्रेड II/ एलसीडी
  • जूनियर असिस्‍टेंट/ कैशियर / असिस्‍टेंट ग्रेड II / क्लर्क ग्रेड I / टाइम कीपर ग्रेड II / सिनियर असिस्‍टेंट / सहायक / जूनियर क्लर्क आदि
  
जॉब की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com