विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

केन्द्रीय विद्यालय संगठन करेगा 546 टीचर्स की भर्ती

30 सितंबर 2017 को भर्ती विज्ञापन हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा. कुल भर्तियों में से 220 प्राइमरी टीचर (पीआरटी, ग्रुप बी) और 144 प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी, ग्रुप बी) के पद हैं.

केन्द्रीय विद्यालय संगठन करेगा 546 टीचर्स की भर्ती
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 546 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.पर जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि यह भर्ती असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में की जाएगी. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 3 अक्टूबर से शुरू होगा. पंजीकरण पोर्टल 15 दिनों के लिए खुला रहेगा. 

30 सितंबर 2017 को भर्ती विज्ञापन हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा.

कुल भर्तियों में से 220 प्राइमरी टीचर (पीआरटी, ग्रुप बी) और 144 प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी, ग्रुप बी) के पद हैं.
 मार्च 2017 में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि सरकार इस शैक्षणिक वर्ष में देश में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में 10000 रिक्तियों को भर देगी. पिछले साल केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती परीक्षा 2016 (केवीएसआरई 2016) के माध्यम से 27 सितंबर 2016 को प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और प्राइमरी टीचर (संगीत) पद के लिए भर्ती की घोषणा की थी. यदि पिछले वर्ष की प्रवृत्ति पर विचार किया जाता है, तो लिखित परीक्षा दिसंबर 2017 में निर्धारित की जा सकती है. केवीएस अधिकारियों के मुताबिक उम्मीदवार 2016 में हुई केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा का रिजल्‍ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकता है.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com