विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निकाली 6205 पदों के लिए शिक्षकों की बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निकाली 6205 पदों के लिए शिक्षकों की बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidayala Sanghathan - KVS) ने 6205 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर से आरम्भ होगी.

पदों का विवरण: कुल पद 6205
पद: प्रधानाध्यापक (Principal)
रिक्तियों की संख्या: 90
आयु सीमा: 35 से 50 वर्ष अधिकतम
वेतनमान: रुपये 15600 – 39100/- (ग्रेड पे 7600/-)

पद: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher - PGT)
रिक्तियों की संख्या : 690
आयु सीमा: 40 वर्ष अधिकतम
योग्यता: पोस्ट ग्रेजूएट और बीएड डिग्री 50 प्रतिशत के साथ
वेतन: रुपये 9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4800/-) 

पद: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher - TGT)
रिक्तियों की संख्या: 926
आयु सीमा: 35 वर्ष अधिकतम
योग्यता: ग्रेजूएट और बीएड डिग्री 50 प्रतिशत के साथ और CTET
वेतन: रुपये9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4600/-)

पद: प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)
रिक्तियों की संख्या: 4499
आयु सीमा: 30 वर्ष अधिकतम
योग्यता: इंटरमीडिएट 50 प्रतिशत के साथ और CTET अथवा B.Ed
वेतन: रुपये 9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4600/-)

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. सामान्यतः देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजूएट और बीएड डिग्री और शिक्षक कार्य का अनुभव होना चाहिए. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदवर्गशुल्क
1
 
प्रिंसिपलसामान्य वर्ग / ओबीसीरूपये 1000/-
अन्य आरक्षित वर्गकोई शुल्क नहीं
2अन्य पदसामान्य वर्ग / ओबीसीरूपये 750/-
अन्य आरक्षित वर्गकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidayala Sanghathan - KVS) में उपर्युक्त पदों पर http://kvsangathan.nic.in या http://www.mecbsekvs.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर 17 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षक भर्ती, Kendriya Vidayala Sanghathan, Vacancies For Teachers, PGT Teacher Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com