JKPSC CCE 2024 Prelims Exam: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जेकेपीएससी कंबाइंड कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन (JKPSC CCE 2024) 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जेकेपीएससी सीसीई प्रारंभित परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाएगा. आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा तारीख की जानकारी दी. जो उम्मीदवार जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in से जेकेपीएससी लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 90 पदों को भरा जाना है.
DSSSB स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड जारी, 26-27 अक्टूबर को परीक्षा, Negative मार्किंग का प्रावधान
आयोग ने नोटिस में कहा, “यह उन सभी पात्र उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स एग्जामिनेशन-2024 के लिए अधिसूचना संख्या 04-पीएससी (डीआर-पी) 2024 दिनांक 26.07.2024 के माध्यम से आवेदन किया है, कि जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कम्पेटिटिव (प्रीलिम्स) एग्जामिनेशन 17.11.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.”
जेकेपीएससी सीसीई 2024 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 90 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 30 पद जूनियर स्केल ऑफ द द जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, 30 पद जम्म एंड कश्मीर पुलिस (जनरल) सर्विस और 30 पद जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट्स (जनरल) सर्विस के शामिल हैं.
जेकेपीएससी सीसीई 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण
जेकेपीएससी सीसीई 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 जनरल स्टडीज और पेपर 2 जनरल स्टडीज का होगा. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र इंग्लिश में होंगे. जनरल स्टडीज पेपर 2 क्वालीफाइंग नेचर का होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं