विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

ISRO Propulsion Complex में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 19 दिसम्बर तक करें आवेदन

ISRO Propulsion Complex में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 19 दिसम्बर तक करें आवेदन
इसरो  (ISRO) प्रोपल्शन काम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex - IPRC) ने अपरेंटिस के 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 19 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 55
क्र.सं.पदरिक्तियां
1फिटर10 पद
2वेल्डर4 पद
3इलेक्ट्रीशियन2 पद
4टर्नर2 पद
5मचिनिस्ट2 पद
6ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक)2 पद
7ड्राफ्ट्समैन (सिविल)3 पद
8इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक5 पद
9इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 पद
10मैकेनिक डीजल3 पद
11कारपेंटर2 पद
12इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट)3 पद
13प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट13 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ आईटीआई होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1फिटररुपये 7200/-
2वेल्डररुपये 7200/-
3इलेक्ट्रीशियनरुपये 7200/-
4टर्नररुपये 7200/-
5मचिनिस्टरुपये 7200/-
6ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक)रुपये 7200/-
7ड्राफ्ट्समैन (सिविल)रुपये 7200/-
8इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकरुपये 7200/-
9इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकरुपये 7200/-
10मैकेनिक डीजलरुपये 7200/-
11कारपेंटररुपये 6400/-
12इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट)रुपये 7200/-
13प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंटरुपये 6400/-
 
ऐसे करें आवेदन:
इसरो  (ISRO) प्रोपल्शन काम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex - IPRC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 19 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इसरो प्रोपल्शन काम्प्लेक्स, Jobs In ISRO, ISRO Propulsion Complex, Vacancies In IPRC, अपरेंटिस भर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com