विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (IGIMS) में फैकल्टी और ऑफिसर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 28 सितंबर

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (IGIMS) में फैकल्टी और ऑफिसर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 28 सितंबर
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences - IGIMS) ने  प्रिंसिपल, प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 40
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रिंसिपल1 पद
2प्रोफेसर3 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर3 पद
4एडिशनल प्रोफेसर2 पद
5असिस्टेंट प्रोफेसर15 पद
6जूनियर इंजिनियर6 पद
7मेडिकल ऑफिसर6 पद
8जूनियर बायोमेडिकल इंजिनियर1 पद
9ड्राफ्ट्समैन1 पद
10असिस्टेंट डायटीशियन1 पद
11एकाउंट्स ऑफिसर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अभ्यर्थियों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित डिग्री होनी चाहिए. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रिंसिपलरू. 75500-80000/-
2प्रोफेसररू. 37400-67000/-, (GP-10500/-)
3एसोसिएट प्रोफेसररू. 37400-67000/-, (GP-9000/-)
4एडिशनल प्रोफेसररू. 37400-67000/-, (GP-10500/-)
5असिस्टेंट प्रोफेसररू. 15600-39100/-, (GP-8000/-)
6जूनियर इंजिनियररू. 15600-39100/-, (GP-6600/-)
7मेडिकल ऑफिसररू. 15600-39100/-, (GP-5400/-)
8जूनियर बायोमेडिकल इंजिनियररू. 9300-34800/-, (GP-4200/-)
9ड्राफ्ट्समैनरू. 9300-34800/-, (GP-4200/-)
10असिस्टेंट डायटीशियनरू. 9300-34800/-, (GP-4200/-)
11एकाउंट्स ऑफिसररू. 9300-34800/-, (GP-4200/-)
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य वर्गरूपये 500/-
2ओबीसीरूपये 125/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
ऐसे करें आवेदन:
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences - IGIMS) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी IGIMS की वेबसाईट से अपने आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर और उसे भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 सितंबर 2016 तक इस पते पर भेजें:

Director
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences
Sheikhpura, Patna
PIN- 800014

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, Indira Gandhi Institute Of Medical Sciences, IGIMS, IGIMS Patna, Jobs In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com