
Indian Railways Summer Internship: भारतीय रेलवे हर साल समर इंटर्नशिप आयोजित करता है. 2015 से रेलवे हर साल समर इंटर्नशिप आयोजित करता आ रहा है. जिसमें इंजीनियरिंग और एमबीए के छात्रों को रेलवे के कामकाज से रूबरू कराया जाता है. दो महीने की इस इंटर्नशिप में छात्रों को लॉजिस्टिक्स, वित्तीय प्रबंधन, एचआर, मटीरियल मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और रेलवे से जुड़े अन्य तकनीकी चीजें सिखाई जाती हैं. बता दें कि जोनल रेलवे, प्रोडक्शन यूनिट और पीएसयू इंटर्नशिप का आयोजन करते हैं. जो छात्र यातायात तकनीक और यातायात प्रबंधन में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को सीवी समेत अपना एप्लीकेशन फॉर्म मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) को भेजना होता है. साथ ही इस बात की जानकारी देनी होती है कि वे कहां इंटर्नशिप करना चाहते हैं. उम्मीदवारों को बताना होता है कि वे किस जोनल रेलवे, प्रोडक्शन यूनिट और पीएसयू में इंटर्नशिप करना चाहते हैं. वहां के सीपीओ को ही एप्लीकेशन भेजनी होती है.
RSMSSB Recruitment 2020: 4,400 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
ग्रेजुएट उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है. इंटर्निशिप पूरी किए जाने के बाद उम्मीदवार को एक रिपोर्ट या पेपर जमा करना होता है जिसके बाद उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दिया जाता है. बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया जाता है. 2014 में तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट में सबसे पहले समर इंटर्नशिप की घोषणा की थी तब से ये इंटर्नशिप आयोजित की जाती है.
बता दें कि इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर बनाने के तहत ही इस इंटर्शिप की शुरुआत की गई. बीते साल इंटर्नशिप की घोषणा अप्रैल के महीने में की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं