Indian OIL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विजिटिंग स्पेशलिस्ट और शिफ्ट ड्यूटी डॉक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. आईओसीएल इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू से करेगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने रिज्यूम के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की ओरिजनल और फोटोकॉपी के साथ पहुंचना होगा. जो भी उम्मीदवार इंडियन ऑयल की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com से भर्ती नोटिफिकेशन की जांच कर लें.
Indian OIL Recruitment 2024: कितनी होगी सैलरी
विजिटिंग स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) पद पर दो घंटे की प्रति विजिट के लिए 6000 रुपये, विजिटिंग स्पेशलिस्ट (पीडियाट्रिशियन) पद पर दो घंटे की प्रति विजिट के लिए 5300 रुपये मिलेंगे. शिप्ट ड्यूटी डॉक्टर को एमबीबीएस के साथ एक साल का इंटर्नशिप होने पर 105200 रुपये प्रति माह मिलेगा.
Indian OIL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
विजिटिंग स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से रेडियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. विजिटिंग स्पेशलिस्ट (पीडियाट्रिशियन) के लिए पीडियाट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वहीं शिफ्ट ड्यूटी डॉक्टर पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री का होना जरूरी है. इसके साथ ही इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण होना चाहिए.
Indian OIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इंडियन ऑयल योग्य उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए करेगा. इंटरव्यू 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू बरौनी रिफाइनरी अस्पताल, बेगूसराय -851117 बिहार में किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं