
Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप X ट्रेड्स और ग्रुप Y ट्रेड्स में एयरमैन पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलेगी. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
योग्यता की बात की जाए तो ग्रुप X के लिए उम्मीदवार ने12वीं कक्षा में गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. साथ ही इंग्लिश में भी 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ग्रुप Y के लिए योग्यता की बात की जाए तो 12 वीं में 50 प्रति्शत अंक होने चाहिए. साथ ही अंग्रजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 17 जनवरी 2000 से लेकर 30 दिसंबर 2003 तक हुआ हो.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये की फीस देनी होगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा का फॉर्मेट
उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है. ग्रुप X ट्रेड के लिए अंग्रेजी, फिजिक्स और गणित से जुड़े सवाल रहेंगे. जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
ग्रुप Y ट्रेड के लिए अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए 45 मिनट दिएं जाएंगे. दोनों ग्रुप की परीक्षा के लिए परीक्षा की अविध 85 मिनट की रहेगी और इसमें अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित, अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता और रीजनिंग से जुडे़ सवाल रहेंगे. प्रत्यके सही सवाल के लिए 1 अंक और गलत जवाब के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
इस ऑनलाइन टेस्ट के बाद उम्मीदवार के लिए फिजिकल टेस्ट और एडप्टेबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा.बता दें कि इन पदों में एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड, ऑटो टेक, आईएएफ(पी), आईएएफ (एस), म्यूजिशियन ट्रेड शामिल नहीं हैं. साथ ही यह भर्ती ऑफिसर, पायलेट और नैविगेटर पदों के लिए नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं