Bihar GDS Result: भारतीय डाक (India Post) ने बिहार (Bihar) सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए भारतीय डाक ने 1063 वैकेंसी निकाली थी. रिजल्ट में इन पदों के लिए 1058 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. चयनित उम्मीदवारों की सूची appost.in पर देखी जा सकती है. जिन उम्मीदवारों को इस रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है उनको अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट दिखाने होंगे. जिसके बाद ही उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
UPSC CDS 2019 Final Result: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन उनकी 10वीं कक्षा की मैरिट के आधार पर किया गया है. जीडीएस भर्ती उम्मीदवार काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. भर्ती के रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों ने भारतीय डाक से ट्विटर पर अपडेट भी मांगी थी. इस बार में उम्मीदवारों को जवाब देते हुए भारतीय डाक ने ट्वीट किया था कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य अपनी प्रगति पर है. मामले में अधिक जानकारी जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
यहां देखें रिजल्ट:
बता दें कि भारतीय डाक ने पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए रिजल्ट जारी किए हैं. महाराष्ट्र और केरल सर्कल के लिए रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही है. वहीं असम सर्कल के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से आोपन किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं