फाइल फोटो
नई दिल्ली:
इग्नू (IGNOU) ने अपने यहां खाली पड़े 4 पदों पर भर्तियां निकाली है. सीनियर कंसल्टेंट और कंसल्टेंट के पद पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक को दिए ई-मेल आईडी पर अपनी सीवी भेजनी होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं....
यह भी पढ़ें: साइन लैंग्वेज सीखकर आप करियर में पा सकते हैं नए मुकाम
इतनी होनी चाहिए योग्यता- सीनियर कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स या अपलाइड स्टैटेटिक्स या एग्रीक्लचर स्टैटेटिक्स में से किसी एक विषय में सामान्य वर्ग के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी 50 फीसदी अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी किया हुआ और स्टैटेटिक्स पढ़ाने का 10 साल का तजुर्बा होना जरूरी हैं. वहीं कंसल्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स या अपलाइड स्टैटेटिक्स या एग्रीक्लचर स्टैटेटिक्स में से किसी एक विषय में सामान्य वर्ग के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी 50 फीसदी अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी किया होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स पढ़ाने का 5 से 7 साल का अनुभाव होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 69 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
VIDEO: यहां नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी
आवेदक sos@ignou.ac.in ईमेल पर भी फॉर्म के साथ अपनी सीवी भी भेज सकते हैं.
यहां भेजें अपना फॉर्म- The Director,School of Sciences (SOS),D- Block,Raman Bhawan,Academic Complex,Indira Gandhi National Open University,Maidan Garhi, New Delhi –110068.
यह भी पढ़ें: साइन लैंग्वेज सीखकर आप करियर में पा सकते हैं नए मुकाम
इतनी होनी चाहिए योग्यता- सीनियर कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स या अपलाइड स्टैटेटिक्स या एग्रीक्लचर स्टैटेटिक्स में से किसी एक विषय में सामान्य वर्ग के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी 50 फीसदी अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी किया हुआ और स्टैटेटिक्स पढ़ाने का 10 साल का तजुर्बा होना जरूरी हैं. वहीं कंसल्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स या अपलाइड स्टैटेटिक्स या एग्रीक्लचर स्टैटेटिक्स में से किसी एक विषय में सामान्य वर्ग के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी 50 फीसदी अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी किया होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास स्टैटेटिक्स पढ़ाने का 5 से 7 साल का अनुभाव होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 69 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
VIDEO: यहां नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी
आवेदक sos@ignou.ac.in ईमेल पर भी फॉर्म के साथ अपनी सीवी भी भेज सकते हैं.
यहां भेजें अपना फॉर्म- The Director,School of Sciences (SOS),D- Block,Raman Bhawan,Academic Complex,Indira Gandhi National Open University,Maidan Garhi, New Delhi –110068.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं