Latest Govt Jobs: HQ Central Command में 10वीं पास उम्मीदवारों की होगी डायरेक्ट भर्ती, करें अप्लाई

Government Job: ग्रुप C के रिक्त पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए HQ सेंट्रल कमांड ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. डिटेल में जानकरी नीचे दी गई है.

Latest Govt Jobs: HQ Central Command में 10वीं पास उम्मीदवारों की होगी डायरेक्ट भर्ती, करें अप्लाई

Latest Govt Jobs: HQ Central Command में 10वीं पास उम्मीदवारों की होगी डायरेक्ट भर्ती, करें अप्लाई

Sarkari Naukri, HQ Central Command Recruitment 2022: HQ सेंट्रल कमांड, हेल्थ इन्स्पेटर SHO और वाशरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है. 10वीं पास सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. वैकेंसी के विज्ञापन में प्रकाशित होने के 45 दिनों के भीतर सभी योग्य आवेदकों के आवेदन नीचे बताए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए. डिटेल में जानकारी पाने के लिए नीचे पढ़ें. 

Geological Survey of India में 10वीं पास के लिए हो रही है डायरेक्ट भर्ती, फटाफट आज ही भर दें फॉर्म 

Government Job Vacancies: डिटेल 

SHO के लिए कुल 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी और वाशरमैन के लिए कुल 26 पदों पर. डिटेल में जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पूरा पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

इन जगहों पर की जाएगी हेल्थ इंस्पेक्टर SHO की भर्ती 

  • देहरादून, इलाहबाद, आगरा, बरैली, लखनऊ, मेरठ, नामकुम, रामगढ, रूड़की 

Government Job: इन जगहों पर की जाएगी वाशरमैन की भर्ती

  • 161 MH, BH लखनऊ, CH लखनऊ,MH आगरा, MH इलाहबाद, MH बरैली, MH दानापुर, MH देहरादून, MH फैज़ाबाद, MH फतेहगढ़, MH लांवदौं, MH रामगढ, MH जबलपुर 

Sarkari Naukri: आवेदन कैसे करें 

उम्मीदवारों को 100 रुपये का “Commandant, Command Hospital (Central Command), Lucknow” के पक्ष में देय डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर फॉर्म के साथ भेजना होगा. आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों के आवेदन विज्ञापन जारी होने के 45 दिनों के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म Command Hospital, Central Command, Lucknow पहुंच जाना चाहिए. जारी नोटिस के अनुसार, आवेदन किसी भी कारण देरी से पहुंचने पर इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसके लिए अधिकारीयों की कोई जवाबदेही नहीं होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sainik School Vacancy 2022: सैनिक स्कूल में टीचिंग, नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए आज ही करें अप्लाई