Delhi Police Bumper Vacancy 2023: दिल्ली पुलिस में नौकरी चाह रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली पुलिस में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. राज निवास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जुलाई 2024 तक 13,013 भर्तियों की इजाजत दे दी है. बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं और इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद है. इसके लिए लिखित परीक्षा, PE MT(फिजिकल इंडुरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट) और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए गए हैं. दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच ये भर्तियां कर ली जाएंगी. भरे जाने वाले पदों में 1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) शामिल हैं.
एमटीएस के 840 पद
इसके अलावा विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, स्टेटिशिएन, असिस्टेंट और रेडियो टेक्निशियन के कम से कम 418 पद भी भरे जा रहे हैं. बयान के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जा रहे हैं.
विज्ञापन जल्द
राज निवास द्वारा बयान में यह भी कहा गया है कि एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1,799 रिक्तियों का जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में, एक संसदीय पैनल ने पाया था कि दिल्ली पुलिस में 13,525 पद खाली थे. तब गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने कहा कि 3,861 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. समिति ने नियुक्ति प्रक्रिया एक निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने को कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं