विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (EPI) में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती

इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (EPI) में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (Engineering Projects India Ltd. - EPI) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 16
क्र.सं.पदरिक्तियां
1मैनेजर फाइनेंस ग्रेड II-7 पद
2असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)7 पद
3असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल पेट्रोलियम)1 पद
4मैनेजमेंट ट्रेनी1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ CA/ ICWAI/ MBA होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए पदों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1मैनेजर फाइनेंस ग्रेड II33 वर्ष
2असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)30 वर्ष
3असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल पेट्रोलियम)30 वर्ष
4मैनेजमेंट ट्रेनी28 वर्ष
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1मैनेजर फाइनेंस ग्रेड IIरुपये 20600-46500/-
2असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)रुपये 16400-40500/-
3असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल पेट्रोलियम)रुपये 16400-40500/-
4मैनेजमेंट ट्रेनीरुपये 16400-40500/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 250/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 250/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
ऐसे करें आवेदन:
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (Engineering Projects India Ltd. - EPI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 21 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड, Engineering Projects India Ltd, Vacancies In EPI