विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

Delhi University Recruitment 2017: प्राचार्यों के खाली पदों पर होगी भर्तियां, कई कॉलेज में खाली हैं पद 

दिल्ली सरकार से फंड पाने वाले अधिकतर कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी अभी तक नहीं बन पाई है

Delhi University Recruitment 2017: प्राचार्यों के खाली पदों पर होगी भर्तियां, कई कॉलेज में खाली हैं पद 
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कॉलेजों में लंबे समय से खाली पड़े प्राचार्यों के पदों पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह से नियुक्तियां शुरू होने जा रही है. नियुक्तियों की शुरुआत जानकी देवी मैमोरियल कॉलेज (जेडीएम) से होगी. इसके लिए 9 दिसंबर को साक्षात्कार होना है. विश्वविद्यालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार से फंड पाने वाले अधिकतर कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी अभी तक नहीं बन पाई है. इस वजह से इन कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई थी.

यह भी पढ़ें: CISF ने निकाली कॉन्स्टेबल के 332 पदों पर भर्तियां

दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले जेडीएम कॉलेज में 9 दिसंबर को स्थायी प्राचार्य का साक्षात्कार होना है. इसके बाद ही अन्य कॉलेजों में भी यह प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल इन कॉलेजों में कार्यवाहक प्राचार्य काम कर रहे हैं। 

इन कॉलेजों में नहीं है प्राचार्य
हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज (सांध्य), मोतीलाल नेहरू कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (सांध्य), भगत सिंह कॉलेज (सांध्य), देशबंधु कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, सत्यवती कॉलेज (सांध्य), राजधानी कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, भारती कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, कॉलेज ऑफ आर्ट्स.

VIDEO: छात्रों ने किया दिल्ली में हंगामा


इन सभी कॉलेज में बीते लंबे समय से प्राचार्य की नियुक्ति रुकी हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com