CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर 6 मार्च आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. ये भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए हैं. ध्यान रहे कि इन पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) के जरिए होगी. यानी कि ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 1,412 पदों को भरा जाएगा. इनमें पुरुषों के 1331 और महिलाओं के 81 पद शामिल हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल पदों की संख्या
1,412
योग्यता
- सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात लोग आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पद पर कम से कम 4 साल तक काम किया होना चाहिए.
- उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.
योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक मापदड़, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा होगी. इन सभी चरणों के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूनिट/ऑफिस में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया गया है.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 07/02/2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 06/03/2020
लिखित परीक्षा की तारीख: 19/04/2020
ऑफिशियल नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं