साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली भर्ती फर्जी है. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया. इस नोटिस के मुताबिक कोल इंडिया लिमिटेड ने 88585 पदों पर भर्ती के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. कोल इंडिया (Coal India) इस प्रकार की कोई भर्ती नहीं कर रहा है. साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड नाम की कोई कंपनी ही नहीं है. साउथ सेंट्रल कोलफिल्ड लिमिटेड (एससीसीएल) नामक कंपनी के माध्यम से 88,585 पदों पर जारी नोटिफिकेशन ठगी के इरादे से निकाला गया है. कोल इंडिया लिमिटेड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि एससीसीएल नाम से डिजाइन वेबसाइट भी अब बंद कर दी गई है. फर्जी नोटिफिकेशन में ये कहा गया है कि विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और नवंबर में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होगी. फर्जी नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा में बैठने के बाद उम्मीदवारों की आवेदन फीस पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी.
— Coal India Limited (@CoalIndiaHQ) August 17, 2019
88585 भर्तियों के इस फर्जी नोटिफिकेशन में कई लोगों का ध्यान गया. लेकिन बात में पता चला कि ये कंपनी फर्जी है. ऐसे में लोगों को ये सलाह दी जाती है कि इसके लिए बिल्कुल आवेदन न करें. कोल इंडिया भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जारी करता है.
कोल इंडिया की सहायक कंपनियां नीचे दी गई है.
1) ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)
2) भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल)
3) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल)
4) वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)
5) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)
6) नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)
7) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)
अन्य खबरें
देश के 42 लाख शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग, 22 अगस्त से शुरू होगी 'निष्ठा' योजना
RRB JE: उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर भर्ती की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, कहा- दोबारा जारी हो रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं