सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में निकली कई पदों पर भर्ती

उम्‍मीदवार को एप्‍लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. एससी,एसटी और पीडब्‍लूयडी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा महिला उम्‍मीदवारों को भी फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में निकली कई पदों पर भर्ती

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB) ने विभिन्न गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कंट्रोलर ऑफ एग्‍जामिनेशन, लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, डिप्टी रजिस्ट्रार, इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, असिस्‍टेंट इंजीनियर, नर्स, असिस्‍टेंट, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, जूनियर/अर्ध पेशेवर सहायक, सुरक्षा निरीक्षक, लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्‍ट, लाइब्रेरी अटेंडेंट के पदों पर यह भर्तियां की जा रही हैं. कुल 23 पद उपलब्ध हैं. नौकरी की अधिसूचना CUSB की आधिकारिक वेबसाइट cusb.ac.in पर देखी जा सकती है.

उम्‍मीदवारों को अपना आवेदन 16 नवंबर 2017 से पहले to The Registrar, CUSB, SH-7, Gaya-Panchanpur Road, Village-Karhara, PostFatehpur (Nepa), P.S-Tekari, Gaya- 824236 (Bihar) पर भेजना होगा.
 

उम्‍मीदवार को एप्‍लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. एससी,एसटी और पीडब्‍लूयडी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा महिला उम्‍मीदवारों को भी फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के समय अपने पुराने संस्‍थान से नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. एप्‍लीकेशन के लिफाफे पर Advt. No.... and Post applied for... लिखना न भूलें.
 
भर्ती, पात्रता और अन्य जानकारी का विवरण cusb.ac.in पर पाया जा सकता है.


 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com