टीचिंग में भर्ती
केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन, दिल्ली ने प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), हेड मास्टर (प्राइमरी स्कूल), टीजीटी, पीईटी (फिजिकल एजुकेशन टीचर), लाइब्रेरियन, कंप्यूटर टीचर, ड्राइंग टीचर, प्राइमरी टीचर, कल्चर व स्प्रिचुअर टीचर के पदों पर सीधी भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून, 2017 है. पदों का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है -
पद व रिक्तियां
1. प्रिंसिपल ग्रेड - I - 03
2. प्रिंसिपल ग्रेड - II - 01
3. पीजीटी (केमिस्ट्री) - 01
4. पीजीटी (जियोग्राफी) - 01
5. पीजीटी (इकोनॉमिक्स) - 01
6. पीजीटी (इंग्लिश) - 02
7. पीजीटी (मैथ्स) - 02
8. पीजीटी (कॉमर्स) - 02
9. पीजीटी (तिब्बती) - 02
10. हेड मास्टर (प्राइमरी स्कूल) - 02
11. टीजीटी (ह्यूमेनिटीज) - 03
12. टीजीटी (तिब्बती) - 08
13. फिजिकल एजुकेशन टीचर - 02
14. लाइब्रेरियन - 04
15. कंप्यूटर टीचर - 02
16. ड्राइंग टीचर - 04
17. प्राइमरी टीचर (जनरल) - 14
18. म्यूजिक एंड डांस - 02
19. कल्चर एंड स्प्रिचुअल टीचर - 11
योग्यता
पीजीटी पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री व बीएड मांगा गया है. टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन व बीएड चाहिए. टीजीटी व प्राइमरी टीचर पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन करें जिन्होंने सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास की हुई है.
योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आयु
पद संख्या 10 व 19 के लिए आयु सीमा 30 से 45, पद संख्या 1, 2 के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, पद संख्या 3 से 9 के लिए 40 वर्ष, पद संख्या 11 से 16 के लिए 35 वर्ष, पद संख्या 17, 18 के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच उम्मीदवारों को आयु में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. महिला उम्मीदवारों को टीचिंग संबंधी पदों के लिए आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आयु व शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 30 अप्रैल, 2017 से होगा.
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
एग्जाम फीस
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी/एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र http://ctsa.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रति व 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर उसे इस पते पर भेजें -
सेंट्रल तिब्बती स्कूल प्रशासन पता
ईएसएस ईएसएस प्लाजा,
प्लॉट नं। 1
सामुदायिक केंद्र, सेक्टर -3
रोहिणी, दिल्ली -110085
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पद व रिक्तियां
1. प्रिंसिपल ग्रेड - I - 03
2. प्रिंसिपल ग्रेड - II - 01
3. पीजीटी (केमिस्ट्री) - 01
4. पीजीटी (जियोग्राफी) - 01
5. पीजीटी (इकोनॉमिक्स) - 01
6. पीजीटी (इंग्लिश) - 02
7. पीजीटी (मैथ्स) - 02
8. पीजीटी (कॉमर्स) - 02
9. पीजीटी (तिब्बती) - 02
10. हेड मास्टर (प्राइमरी स्कूल) - 02
11. टीजीटी (ह्यूमेनिटीज) - 03
12. टीजीटी (तिब्बती) - 08
13. फिजिकल एजुकेशन टीचर - 02
14. लाइब्रेरियन - 04
15. कंप्यूटर टीचर - 02
16. ड्राइंग टीचर - 04
17. प्राइमरी टीचर (जनरल) - 14
18. म्यूजिक एंड डांस - 02
19. कल्चर एंड स्प्रिचुअल टीचर - 11
योग्यता
पीजीटी पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री व बीएड मांगा गया है. टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन व बीएड चाहिए. टीजीटी व प्राइमरी टीचर पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन करें जिन्होंने सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास की हुई है.
योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आयु
पद संख्या 10 व 19 के लिए आयु सीमा 30 से 45, पद संख्या 1, 2 के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, पद संख्या 3 से 9 के लिए 40 वर्ष, पद संख्या 11 से 16 के लिए 35 वर्ष, पद संख्या 17, 18 के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच उम्मीदवारों को आयु में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. महिला उम्मीदवारों को टीचिंग संबंधी पदों के लिए आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आयु व शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 30 अप्रैल, 2017 से होगा.
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
एग्जाम फीस
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी/एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र http://ctsa.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रति व 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर उसे इस पते पर भेजें -
सेंट्रल तिब्बती स्कूल प्रशासन पता
ईएसएस ईएसएस प्लाजा,
प्लॉट नं। 1
सामुदायिक केंद्र, सेक्टर -3
रोहिणी, दिल्ली -110085
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं