BPSC Second Provisional Answer Key 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फर्स्ट प्रोविजनल आंसर-की 1 सितंबर को जारी किया गया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 11 सिंतबर थी. फर्स्ट आसंर-की के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. सीरीज ए, बी, सी और डी के साथ-साथ प्रश्न सीरीज ई, एफ, जी और एच के सभी विषयों के आधिकारिक उत्तरों का दूसरा सेट भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जनरल स्टडीज और सब्जेक्ट वाइज पेपर का आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
BPSC असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मेन्स में 1480 क्वालीफाई, इस तारीख को होंगे इंटरव्यू
बीपीएससी टीआरई सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 20 सितंबर तक दर्ज किया जा सकता है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नोटिस में कहा गया, ''केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले उसी परीक्षा के प्रारंभिक उत्तरों के विरुद्ध आपत्तियां दर्ज की थीं, उन्हें आधिकारिक उत्तरों के दूसरे सेट पर आपत्तियां उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है. यदि दूसरे आधिकारिक उत्तर पर आपत्ति है, तो उम्मीदवार 18 सितंबर, 2023 से 20 सितंबर, 2023 तक डैशबोर्ड पर सहायक दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्तियां अपलोड कर सकते हैं.''
बीपीएससी सेकेंड आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये प्रति प्रश्न देना होगा. आयोग मेल या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं करेगा.
वहीं आयोग ने गलत या अस्पष्ट दस्तावेज़ अपलोड करने वाले उम्मीदवारों को एक मौका देते हुए डॉक्यूमेंट्स जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. कक्षा 1 से 5वीं के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए सही या सुपाठ्य दस्तावेज़ अपलोड करने का अवसर 21 सितंबर से 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं