विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

BSF में खेल कोटा के अंतर्गत 196 कांस्टेबल (जीडी) पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर

BSF में खेल कोटा के अंतर्गत 196 कांस्टेबल (जीडी) पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर
फोटो साभार: bsf.nic.in
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force - BSF) के महानिदेशालय से निर्गत अधिसूचना के अनुसार BSF खेल कोटे के तहत कांस्टेबल (जीडी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि खेल कोटे के तहत 196 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि:
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर यानी 12 सितंबर 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों और निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. जबकि दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों से विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के अन्दर आवेदन अवश्य प्राप्त हो जाना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण साथ ही राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय/विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में अनिवार्य रूप से भागीदारी होनी चाहिए.

उम्र सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 साल के बीच होने चाहिए. SC/ST/OBC/PWD और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ और निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन इस पते  पर भेज सकते हैं:
कमांडेंट 25 बटालियन
बीएसएफ छावला कैंप
डाकघर- नजफगढ़
नई दिल्ली 110 071

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल में नौकरी, Border Security Force, Border Security Force Jobs, BSF Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com