विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

BFUHS में रेडियोग्राफर, हेल्थ वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1362 पदों पर बम्पर भर्ती

BFUHS में रेडियोग्राफर, हेल्थ वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1362 पदों पर बम्पर भर्ती
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (Baba Farid University of Health Sciences - BFUHS) ने रेडियोग्राफर, हेल्थ वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1362 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 1362
क्र.सं.पदरिक्तियां
1रेडियोग्राफर90 पद
2MHW (फीमेल)1263 पद
3रिसर्च साइंटिस्ट II1 पद
4रिसर्च साइंटिस्ट I1 पद
5लैब तकनीशियन4 पद
6डाटा एंट्री ऑपरेटर1 पद
7रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल)1 पद
8लैब असिस्टेंट1 पद
  
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1रेडियोग्राफररुपये 10300- 34800/-, ग्रेड पे- 3600/-
2MHW (फीमेल)-रुपये 10300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200/-
3रिसर्च साइंटिस्ट IIरुपये 58900/-
4रिसर्च साइंटिस्ट Iरुपये 48469/-
5लैब तकनीशियनरुपये 18360/-
6डाटा एंट्री ऑपरेटररुपये 16179/-
7रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल)रुपये 43489/-
8लैब असिस्टेंटरुपये 43489/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (Baba Farid University of Health Sciences - BFUHS) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 12 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस, Baba Farid University Of Health Science, Vacancies In BFUHS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com