AP DSC SGT Exam Centre: इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चुने अपना परीक्षा केंद्र

AP DSC ने SGT परीक्षा के लिए केंद्र चुनने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है.उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Apdsc.apcfss.in पर जाकर अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं.

AP DSC SGT Exam Centre: इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चुने अपना परीक्षा केंद्र

AP DSC SGT एग्जाम सेंटर चुनने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Apdsc.apcfss.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

खास बातें

  • SGT परीक्षा केंद्र चुनने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
  • परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी होगा.
  • परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश जिला चयन आयोग (AP DSC) ने सेकेंड ग्रेड टीचर्स (SGT) परीक्षा  के लिए केंद्र (AP DSC SGT Exam Centre) चुनने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सेकेंड ग्रेड टीचर्स परीक्षा (SGT Exam) के लिए आवेदन किया था, वे AP DSC की ऑफिशियल वेबसाइट Apdsc.apcfss.in पर जाकर अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं. AP DSC सेकेंड ग्रेड टीचर्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी कर देगा. आयोग ने पिछले सप्ताह स्कूल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया था. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश जिला चयन आयोग स्कूल असिस्टेंट्स, भाषाविद, सेकेंड ग्रेड टीचर्स, फिजिकल एजुकेशन टीचर्स, म्यजिक और आर्ट्स टीचर्स के पदों पर भर्ती करेगा.

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं.
AP DSC SGT Exam Centre Option Window


AP DSC SGT Exam Centre ऐसे चुने


स्टेप 1: उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र चुनने के लिए AP DSC की ऑफिशियल वेबसाइट Apdsc.apcfss.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए  Opt Exam District for SGT के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी कैंडिडेट आईडी, डेट ऑफ बर्थ और आधार कार्ड नंबर भरें.
स्टेप 4: GET OTP पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब मोबाइल पर आया ओटीपी सबमिट करें.
स्टेप 6: नया पेज खुलने पर परीक्षा केंद्र चुने और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें.

अन्य खबरें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com