विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

RSTB में क्लर्क और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन

RSTB में क्लर्क और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन
राजस्थान स्टेट टेक्स्टबुक बोर्ड (Rajasthan State Textbook Board - RSTB) ने क्लर्क और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. 
पदों का विवरण: कुल पद 115
क्र.सं.पदरिक्तियां
1टेक्निकल ऑफिसर1 पद
2असिस्टेंट सेक्रेटरी/ मेन सेक्रेटरी12 पद
3सेक्रेटरी17 पद
4लीगल असिस्टेंट1 पद
5असिस्टेंट मेनेजर13 पद
6असिस्टेंट/ जूनियर इंजिनियर1 पद
7जूनियर अकाउंटेंट3 पद
8सीनियर क्लर्क18 पद
9जूनियर क्लर्क49 पद

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1टेक्निकल ऑफिसर9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4800/-
2असिस्टेंट सेक्रेटरी/ मेन सेक्रेटरी9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4800/-
3सेक्रेटरी9300- 34800/-, ग्रेड पे 4200/-
4लीगल असिस्टेंट9300- 34800/-, ग्रेड पे 3600/-
5असिस्टेंट मेनेजर9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3600/-
6असिस्टेंट/ जूनियर इंजिनियर9300- 34800/-, ग्रेड पे 4200/-
7जूनियर अकाउंटेंट9300- 34800/-, ग्रेड पे 3600/-
8सीनियर क्लर्क5200- 20200/-, ग्रेड पे 2600/-
9जूनियर क्लर्क5200- 20200/-, ग्रेड पे 2400/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार (वाक-इन-इंटरव्यू) में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
राजस्थान स्टेट टेक्स्टबुक बोर्ड (Rajasthan State Textbook Board - RSTB) में में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 3 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन इस पते उक्त तिथि तक पहुंच जाना अनिवार्य है:

राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल
2-2 A झालाना डूंगरी, जयपुर - 302004

विस्तृत अधिसूचना देखें:
 
vacancies in rstb

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान स्टेट टेक्स्टबुक बोर्ड, Rajasthan State Textbook Board, Vacancies In RSTB, State Govt Jobs, क्लर्क की नौकरी, Clerical Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com