विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2018

Air India Recruitment 2018: एयर इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, देना होगा सिर्फ इंटरव्यू

Air India ने ग्राउंड ड्यूटी के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये पद 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

Air India Recruitment 2018: एयर इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, देना होगा सिर्फ इंटरव्यू
Air India में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
नई दिल्ली:

Air India Recruitment 2018: एयर इंडिया (Air India) एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राउंड ड्यूटी के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें  ग्राहक एजेंट, रैंप सेवा एजेंट, सीनियर रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव (पैक्स), जूनियर एक्जीक्यूटिव (टेक्नीकल), उपयोगिता एजेंट सह रैंप चालक, हैंडीमैन/ हैंडीवूमेन के पद शामिल हैं. ये पद 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

पदों के नाम और संख्या

ग्राहक एजेंट- 155                                  
हैंडीमैन/ हैंडीवूमेन -147                                  
सीनियर रैंप सेवा एजेंट - 34                                  
रैंप सेवा एजेंट - 16                                 
उपयोगिता एजेंट सह रैंप चालक -10                                
जूनियर एक्जीक्यूटिव (पैक्स) - 09                                
जूनियर एक्जीक्यूटिव (टेक्नीकल) - 04

कुल पद- 375

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 03 से 06 जनवरी 2019 को सुबह 9: 00 बजे किया जाएगा.

इंटरव्यू का स्थान
एयर इंडिया स्टाफ हाउसिंग कॉलोनी, मीनांबक्कम चेन्नई 600027

सैलरी
16,590 रुपये से 25,300 रुपये तक

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के समय निर्धारित अपना एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के दिन पहुंचे. उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट AIR  INDIA  AIR  TRANSPORT SERVICES  LTD के नाम जमा करना होगा.  एससी/एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी.

नौकरी का स्थान
चेन्नई (तमिलनाडु)

वैकेंसी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
Railway Recruitment 2018: 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UPTET परीक्षा में पास होने वाले 69 हजार सहायक शिक्षकों के पदों पर ऐसे करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com