विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान / आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (All India Institute of Medial Sciences, Rishikesh – AIIMS Rishikesh) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 16 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 127
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोफेसर29 पद
2एडिशनल प्रोफेसर22 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर26 पद
4असिस्टेंट प्रोफेसर49 पद
5असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर नर्सिंग1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS में पोस्ट ग्रेजुएशन और Ph.D. होनी चाहिए.

वेतनमान
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोफेसररुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 10500/-
2एडिशनल प्रोफेसररुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे-9500/-
3एसोसिएट प्रोफेसररुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 9000/-
4असिस्टेंट प्रोफेसररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 8000/-
5असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर नर्सिंगरुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे-7600/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 1000/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 1000/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान / आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (All India Institute of Medial Sciences, Rishikesh – AIIMS Rishikesh) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 16 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, All India Institute Of Medial Sciences, AIIMS Rishikesh Recruitment, एम्स, एम्स ऋषिकेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com