कैंटोनमेंट बोर्ड में भर्ती में लिए ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि 16 नवम्बर

कैंटोनमेंट बोर्ड में भर्ती में लिए ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि 16 नवम्बर

अहमदनगर कैंटोनमेंट/छावनी बोर्ड (Ahmednagar Cantonment Board) ने जूनियर क्लर्क, प्लम्बर और सफाई कर्मचारी के 24 पदों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 24

क्र.सं.पदरिक्तियां
1जूनियर क्लर्क4 पद
2ड्राईवर1 पद
3मैसन1 पद
4प्लम्बर1 पद
5चपरासी1 पद
6मजदूर3 पद
7सफाई कर्मचारी13 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यता
1जूनियर क्लर्क12वीं पास, टाइपिंग - इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट
2ड्राईवर10वीं, हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस
3मैसन10वीं, आईटीआई
4प्लम्बर10वीं, आईटीआई
5चपरासीचौथी पास
6मजदूरचौथी पास
7सफाई कर्मचारीचौथी पास
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1जूनियर क्लर्करुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
2ड्राईवररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
3मैसनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
4प्लम्बररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
5चपरासीरुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे- 1300/-
6मजदूररुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे- 1300/-
7सफाई कर्मचारीवेतन- 4440- 7440/-, ग्रेड पे- 1300/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 300/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिरुपये 150/-
 अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
 
आवश्यक निर्देश:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य हैं:
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (If Applicable)
  • शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र (If Applicable)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Demand Draft
 
ऐसे करें आवेदन:
अहमदनगर कैंटोनमेंट/छावनी बोर्ड (Ahmednagar Cantonment Board) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com