ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत, बाल-बाल बचा भाई

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक की तलाश की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. (प्रतीकात्‍मक)
मेदिनीनगर:

झारखंड (Jharkhand) के मेदिनीनगर में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 23 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इसकी इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा शहर के बाईपास रोड पर उस वक्त हुई, जब सामने से तेज गति से आता ट्रक स्कूटी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. 

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक की तलाश की जा रही है. 

उन्होंने बताया कि स्कूटी में युवती के भाई भी बैठा था जो टक्कर में दूर छिटक कर गिर गया, जो खतरे से बाहर है. 

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें:

* झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कई संदिग्ध हिरासत में
* "रेप के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया ये उसकी दयालुता थी": हाईकोर्ट ने कम की बलात्कारी की सजा
* झारखंड सरकार ने सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के नाम सार्वजनिक किए

झारखंड : चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप, सभी आरोपी फरार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Voter List Controversy: CM Yogi की SIR पर बैठक, 2027 Elections पर नजर! | Breaking News