झारखंड माओवादी साजिश मामले में NIA ने 3 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके में कृष्ण हांसदा को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से हथियार, उगाही के पैसे और कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मामले में झारखंड पुलिस द्वारा पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
रांची:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड के साल 2023 के माओवादी साजिश मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आज विशेष NIA कोर्ट, रांची में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. तीनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन CPI (माओवादी) के सक्रिय सदस्य थे और झारखंड के गिरिडीह जिले के पारसनाथ इलाके में जबरन वसूली, हथियारों के बल पर डराने-धमकाने और जबरन भर्ती जैसे अपराधों में शामिल पाए गए हैं.

कौन हैं आरोपी

कृष्ण हांसदा उर्फ सौरव दा उर्फ अविनाश दा

झारखंड पुलिस द्वारा पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. अब NIA ने उस पर UAPA की कई गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी अतिरिक्त आरोप लगाए हैं. कृष्ण हांसदा CPI (माओवादी) का रीजनल कमिटी मेंबर था. जनवरी 2023 में गिरिडीह के लुसिओ जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से उगाही का पैसा, 7.65 एमएम की पिस्टल और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए थे.

अभिजीत कोराह उर्फ मतला उर्फ सुनील कोराह

आरोपी बिहार का रहने वाला है, इस पर IPC, UAPA और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की कई धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. अभिजीत सशस्त्र माओवादी कैडर के रूप में संगठन की गतिविधियों में शामिल था.

Advertisement

रामदयाल महतो उर्फ निलेश दा उर्फ बच्चन दा

रामदयाल CPI (माओवादी) का स्पेशल एरिया कमिटी मेंबर था. इस पर भी UAPA, IPC और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

जानें पूरा मामला

इस केस की शुरुआत जनवरी 2023 में हुई थी, जब गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके में कृष्ण हांसदा को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से हथियार, उगाही के पैसे और कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए थे. उसी समय स्थानीय पुलिस ने उसके और अन्य साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बाद में जून 2023 में इस मामले की जांच NIA ने अपने हाथ में ली और केस को दोबारा दर्ज किया. जांच अभी भी जारी है और NIA बाकी सहयोगियों और माओवादी नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है. यह मामला दिखाता है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां नक्सली और माओवादी गतिविधियों के खिलाफ लगातार और गंभीर कार्रवाई कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?