Jharkhand: नशे में धुत पुलिस वाले ने सरेआम छलकाया जाम, दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस शाम होते ही बन जाता है मयखाना

झारखंड में धनबाद और जमशेदपुर से शरेआम शराब पीने का मामला सामने आया है. एक ओर पुलिस का सिपाही खुलेआम शराब पीता दिख रहा है, तो दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस को लोगों ने मयखाने में तब्दील कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पोस्ट ऑफिस बना मयखाना

पुलिसवालों के लिए शराब पीना कोई नई बात नहीं है. लेकिन वर्दी में और हाथों में हथियार लिए वो भी सार्वजनिक जगह पर शराब पीना वाकई शर्मसार करने वाला होता है. ऐसा ही मामला झारखण्ड के धनबाद जिले से सामने आया है. जहां पुलिस की वर्दी में एक आरक्षी धनबाद स्टेशन रोड पर लिट्टी की दुकान में बैठकर जाम छलका रहा है. साथ ही दुकानदार के मना करने पर अपनी वर्दी की रोब भी दिखा रहा है. वीडियो में वहां बैठे एक राहगीर ने शराबी सिपाही को समझाने की कोशिश की उसके बावजूद सिपाही नहीं माना. वहीं एक मामला टाटा नगर रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस से सामने आया जहां पोस्ट ऑफिस को लोगों ने मयखाना बना रखा है.

वर्दी के आगे किसी की नहीं सुनते ऐसे पुलिस वाले

बता दें की शहर में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों और असुरक्षा पर लगाम कसने के लिए प्रशासन कोशिश में जुटा है. इसी क्रम में कई पुलिस के अधिकारी लगातार अच्छे काम करते नजर आ रहे हैं. लेकिन विभाग में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वर्दी के आगे किसी की भी नहीं सुनते हैं. ऐसे पुलिस वाले अक्सर अपने ही विभाग पर उंगली उठवाते नजर आते हैं. पुलिस की वर्दी पहने इस आरक्षी द्वारा खुलेआम शराब पीते देख हर कोई सकते में आ गया.

पोस्ट ऑफिस को बनाया मयखाना

वहीं दूसरा मामला टाटा नगर रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस की है. जहां शाम ढलते ही यह सरकारी कार्यालय मयखाने मे तबड्डील हो जाती है. इसका नज़ारा आप खुद देख सकते हैं. जब मिडिया ने अपने कैमरे मे यह सारी वीडियो कैद की तो किस तरह शराबी बोतल और चखना लिए ऑफिस से मुंह छीपा भाग रहे हैं. अब देखने वाली बात होंगी की इन कर्मचारी और आम लोगों की सुरक्षा में लगे सिपाही पर क्या करवाई होंगी और सबसे बड़ा सवाल यह है की इस तरह के असोभिनीय हरकतो को किस तरह रोका जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार में मरीज की जगह एंबुलेंस में मिला करीब 80 किलो गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Jamshedpur MGM Hospital Building Collapses: 3 मौतों का ज़िम्मेदार कौन? | NDTV India