अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रांची, पाकुड़ समेत 17 जगहों पर मारे छापे

ईडी की टीम ने आज सुबह रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन, समेत छह ठिकानों पर पहुंची है और तलाशी कर रही है. ईडी ने 16 सितंबर को झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रांची:

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है. यह मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में मंगलवार को झारखंड की कई जगहों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय ने दोनों पड़ोसी राज्यों में 17 स्थानों पर छापेमारी की है. 

बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ मामले में ईडी की टीम रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के 24 परगना और कोलकाता में रेड की है. केंद्रीय एजेंसी ने सुबह रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन के साथ-साथ 6 ठिकानों पर तलाशी लेनी शुरू की है. ईडी ने 16 सितंबर को झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और घुसपैठ की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था. 

ईडी का आरोप है कि यह कथित रूप से काले धन को उत्पन्न करने के लिए किया गया. 

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Pakistan ने तोड़ा Ceasefire समझौता: Vikram Mistri ने की कड़ी निंदा | India-Pak
Topics mentioned in this article