जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्ति की पहचान तरथपोरा के अमरगढ़ निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम से पकड़ा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्ति की पहचान तरथपोरा के अमरगढ़ निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक सहयोगी के रूप में काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : रवींद्रन BYJU के 3 ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी, FEMA के नियमों के तहत हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिली बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor